मिट्टी वाला साँप

भारतीय बोआ (मिट्टी वाला साँप)

सामान्य  नाम - साधारण बालू वाला साँप,सैंड बोआ
अंग्रेजी नाम - Common Sand Boa
स्थानीय नाम - मिट्टी वाला साँप,बहिरा साँप
वैज्ञानिक नाम - इरीक्स कोनिकस
आवास - दियारा क्षेत्रों में,बालू मिट्टी वाले क्षेत्रों में
प्रकार - विषहीन,हानिरहित
व्यवहार - रात्रिचर,शर्मिला
मुख्य भोजन - मेंढक,चूहे,पक्षियाँ आदि
वितरण - सम्पूर्ण भारत
संरक्षण की स्थिति - खतरे के नज़दीक
संकट - सड़क दुर्घटना,तस्करी, गलत पहचान के चलते मार देना आदि ।

Common Sand Boa (Eryx conicus)  Photo © Rahul Kumar/BIPSA-BIHAR


भारतीय बोआ एक विषहीन साँप हैं जो पूरे बिहार में पाया जाता है इसके दाँत तेज़ और पीछे की ओर मुड़े होते हैं जो काटने पर बहुत दर्द दे सकता हैं,वैसे तो यह शर्मिला होता है,इसका स्केल्स खुरदरे होते हैं,पूँछ की तरफ़ खुरदरापन अधिक होता हैं ,बालू मिट्टी वाले क्षेत्रों में आसानी से देखने को मिल जाता है जैसे दियारा में यह चूहों,पक्षियों यहाँ तक कि अन्य साँपो का भी शिकार कर लेता हैं
सैंड बोआ खतरे के नज़दीक है इस साँप की तस्करी की जाती हैं,सबसे बड़ा खतरा है की लोग बेजान समझकर सड़क पार करते इन साँपो को कुचल देते हैं ,कुछ लोग इसे विषैला समझकर इसे मार देते हैं ।

Contact Us : Herprahul@gmail.com

Comments

  1. जानकारी के लिए धन्यबाद

    ReplyDelete
  2. Jinnat ka Janaza
    https://www.youtube.com/watch?v=uIYomlHYtjQ

    ReplyDelete
  3. Bahut achhi jaankari kaas mujhe pahle pta hota

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

Indian Wolf Snake

धामन साँप